14 April के इवेंट के बारे में क्या आपको मालूम है?
अगर नहीं तो अच्छे से इस पोस्ट को पढ़े ताकि आप इस इवेंट को मिस न कर दे।
चलिए जानते है 14 अप्रैल के इवेंट के बारे में
रुद्र अकादमी और फीस के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ते रहिए।
अन्यथा
इवेंट के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक में click करे।👇
कुछ अन्य प्रश्न
प्रश्न : 14 April (भारत रत्न श्री भीम राव अंबेडकर जयंती) को कौन से बच्चे भाग ले सकते है?
उत्तर : जो बच्चे कक्षा 6 से 10 तक के है वे सभी बच्चे इस इवेंट में सामिल हो सकते है। फिर चाहे यहां एडमिशन ले या ना ले।
चलिए जानते है Gurujishailesh के बारे में सारी जानकारी।
Main branch
GurujiShailesh
Near Lohe ki Pulia
Adarsh nagar nai basti
Maswanpur kanpur
2nd Branch
Rudra Academy
Near Tata Tower lane
Rajeev Nagar Vinayakpur
प्रश्न : कौन है gurujishailesh ?
उत्तर : आपका स्वागत है हमारे इस छोटे से शिक्षा परिवार में, जहा आप केवल पढ़ाई ही नहीं जीवन जीना सीखते है। Gurujishailesh द्वारा दिए गए सुझावों से आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा का संचार पाते है। यही ऊर्जा आपको पढ़ने में भी मदद करती है। पिछले 15 सालो में कम से कम 1400 से अधिक बच्चो ने gurujishailesh से सीखा और शिक्षा प्राप्त की है। एक भी बच्चा न फेल होने का रिकॉर्ड यहां दर्ज है, यही कारण है कि आज भी बच्चो की जुबान पर गुरुजी का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। क्योंकि यहां 75+ स्कोर करना एक आम बात होती है।
विगत वर्षो की आपार सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी gurujishailesh एक नई उमंग और उत्साह के बीच नए सत्र की शुरुआत करने जा रहे है। इस बार 16 अप्रैल को आप आमंत्रित किए जा रहे है जहां एक नए सत्र का स्वागत और नए सत्र के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी। आपका आगमन हमारे लिए महत्वपूर्ण है ।
प्रश्न : यह संस्थान कहा स्थित है ?
उत्तर : यह कानपुर के मसवानपुर और केशवपुरम में संचालित होता है।
मसवानपुर में यह सूर्य नारायण स्कूल के पास है और केशवपुराम में यह अशोक वाटिका चौराहा के पास स्थित है।
संस्थान Gurujishailesh के नाम पर संचालित होता है आप इसे The English state के नाम से भी जानते है। यह गूगल मैप और गूगल क्रोम पर भी gurujishailesh सर्च करने पर मिल जायेगा।
प्रश्न : यह कौन कौन से विषय पढ़ाए जाते है ?
उत्तर :
मसवानपुर : यह कक्षा 8 से 10 तक के सभी विषय पढ़ाए जाते है। और 11 व 12 में इंग्लिश (गुरुजिशैलेश) और मैथ (विशाल पांडे) की भी सुविधा उपलब्ध है।
केशवपुरम : यह कक्षा 8 से 10 तक के सभी विषय पढ़ाए जाते है। और 11 व 12 में इंग्लिश (गुरुजिशैलेश) और मैथ (विशाल पांडे) की भी सुविधा उपलब्ध है।
प्रश्न : यहां फीस स्ट्रक्चर क्या है?
उत्तर : मसवानपुर और केशवपुरम की फीस स्ट्रक्चर अलग अलग है फिलहाल आपको केशवपुरम अशोक वाटिका चौराहा स्थित संस्थान के फीस सारणी नीचे दी जा रही है।
Class(up H.M.) 1sub 2sub 3sub
5th & 6th. ₹300. ₹500. ₹700
7th & 8th ₹300 ₹550 ₹750
English Medium fees +₹100
Class(up H.M.) 1 sub 2 sub 3 sub
9th ₹350 ₹600 ₹850
10th ₹350 ₹600 ₹850
Class(up E.M.) 1 sub 2 sub 3 sub
9th ₹400 ₹750 ₹950
10th ₹400 ₹750 ₹1000
Class (Up Board) English only
11th ₹350 ₹450 Cbse
12fth ₹ 400 ₹500 Cbse
प्रश्न : क्या आपके यहा कोई स्टडी मैटेरियल मिलता है ?
उत्तर : हां क्यों नही!
यह किसी भी अन्य संस्थानों से अधिक ही है, यहां पर आपको gurujishailesh के लिखित नोट्स मिलते है जिनमे ग्रामर के रूल्स , मैथ के रूल्स , और इंपोर्टेंट्स क्वेश्चन आंसर की पूरी किट मिलती है। समय समय पर एक या दो नोट्स मिलते ही रहते है।
प्रश्न : इस संस्थान में टेस्ट और एग्जाम का क्या तरीका है?
उत्तर : यह बहुत ही श्रेष्ठ क्वेश्चन है। मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि संस्थान में हर महीने 5 टेस्ट की सीरीज चलती है , जिसमे आपके हर 3 दिन बाद 2 - 2 चैप्टर के 5 दिन टेस्ट लिए जाते है जो एक टेस्ट 30 नंबर का होता है 5 टेस्ट 150 नंबर के होते है। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लोगों को उचित इनाम भी दिया जाता है। यह लोभ बच्चो को और अधिक पढ़ने में मदद करता है।
विशेष रिपोर्ट:
अब आप अपने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के यूपी बोर्ड के रिजल्ट आप इसी वेबसाइट पर आकर देख सकते हैं जो कि आपको समय से 1 घंटे पहले उपलब्ध करा दी जाएगी तथा व्हाट्सए पर लिंक शेयर कर दी जाएगी जिस पर आप क्लिक करके Direct इंटर और हाईस्कूल के रिजल्ट देख पाएंगे
प्रश्न : क्या कोई फीस संबंधित ऑफर यहां चलते है?
उत्तर: Fees submit offers
जिन बच्चों की फीस समय से एक दिन पहले जमा होगी उन्हे ₹10 की तुरंत छूट मिलेगी, अगर वे ऑनलाइन माध्यम से जमा करते है तो ₹10 की पुनः छूट मिलेगी।
अर्थात्
जैसे : आपका महीना दिनाक 10 को होता है और आपकी फीस ₹300 है, और आपने फीस 9 तारीख को जमा कर दी तो आपको ₹290 जमा करने होगे, इस पर भी अगर आप ऑनलाइन माध्यम से जमा करते है तो यह राशि ₹280 ही रह जायेगी।
तो फीस समय से और ऑनलाइन माध्यम से जमा करे।
हमारी विशेषताएँ
1- शैलेश सर को अंग्रेजी विषय में लगभग 13 वर्ष का अनुभव ।
2- ENGLISH में 120+ भिन्न - भिन्न प्रकार के Sentence सीखाना ।
3- ENGLISH को 12 Sentence तक सीमित न करके 70+ Uses को सीखाना ।
4. साल भर में क्या पढ़ना है और कितना पढ़ना है उसका Road Map तैयार करवाना ।
5. कक्षा कोई भी हो , 9 हो या 10 , या हो 11 व 12 ENGLISH को LIMIT तक नहीं UNLIMIT तक पहुंचाना ।
6- ENGLISH में उत्तीर्ण होने की सोच को समाप्त कर शौक में बदलना ।
7- किसी भी TOPIC को 10 दिन न चलाकर एक दिन में ही हल कर देने वाली TRICKS .
8- GRAMMAR का डर समाप्त करके उसमें विशेष रूचि पैदा करवाना ।
9- कक्षा में शैलेश सर की हर बच्चे तक पहुंच रखने वाली व्यवस्था ।
10- TEST और पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु साप्ताहिक तथा मासिक TEST सीरीज कराकर PRIZE का वितरण |
11- प्रत्येक कक्षा में कम से कम 10 मिनट MOTIVATION SPEECH का होना जिससे बच्चे में को लेकर उत्साह रहे ।
ध्यान दे
यदि आपके बच्चे ने कहीं और पढ़ाई की है तो एक बार THE ENGLISH STATE में पढ़ा करके देखें आपका बच्चा फर्क खुद बतायेगा ।
हम कम से कम शुल्क में अत्यधिक मेहनत का वादा करते हैं । THE ENGLISH STATE में पढ़ाई मतलब 100 % Success : तो आज ही THE ENGLISH STATE में अपने बच्चे का Admission करायें और एक कदम बढ़ायें सफलता की
Comments