Yearly 100 MCQ Prize Exam
प्रश्न : 14 April (भारत रत्न श्री भीम राव अंबेडकर जयंती) को कौन से बच्चे भाग ले सकते है?
उत्तर : जो बच्चे कक्षा 6 से 10 तक के है वे सभी बच्चे इस इवेंट में सामिल हो सकते है। फिर चाहे यहां एडमिशन ले या ना ले। यह परीक्षा बिल्कुल मुफ्त है ।
यदि आप क्लास 6 से 10 में नही है तो आप अपने भाई बहनों को जरूर ये सामान्य ज्ञान परीक्षा दिलवाए , हर बार जरूरी नहीं की कोई परीक्षा में विनर ही हो कभी कभी ऐसी परीक्षा देने से ही आप बहुत कुछ सीखते है।
प्रश्न : यह परीक्षा देने के लिए हमे क्या करना होगा?
उत्तर: यह परीक्षा देने के लिए बहुत कुछ नही करना है बस आपको 8960481384 whats app पर एक msg करना है जिसमे आपको अपना नाम, क्लास और स्कूल का नाम भेजना है। और आप अपने आपको इस परीक्षा में रजिस्टर कर पाएंगे। आप एक मोबाइल से 5 लोगो रजिस्टर कर सकते है।
Example:
Name: Avni Singh
Class : 9
School : A.P inter college
और send कर दीजिए
Send करने के बाद आपको तुरंत एक msg मिलेगा जिसमे आपको आपका रोल नंबर मिलेगा।
उस रोल नंबर को ही आपको OMR sheet में लिखना है।
इसमें MCQ Type के 100 क्वेश्चन आयेगे। जिसमे ऑप्शन केवल 3 ही होगे।
जिसमे
30 General knowledge
10 Math,
20 English,
10 science,
10 sports,
10 Hindi और
10 indian History से आयेगे।
आपको संस्थान आकर एक शीट प्राप्त करनी है उस OMR शीट पर आपको सही ऑप्शन भर देने है।
परीक्षा का दिन : रविवार 14 अप्रैल 2024
परीक्षा का समय : प्रातः 10 से 12
रिजल्ट तारीख: 17 अप्रैल 2024
समय : शाम 6 बजे
प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन : 20 अप्रैल 2024
सभी बच्चो को मिलने वाले प्राइज विवरण
Rank 1: ₹501 + Monthly Fees ₹500
Rank 2: ₹351 + Monthly Fees ₹500
Rank 3: ₹201 + Monthly Fees ₹500
Rank 4: ₹101 + Monthly Fees ₹500
Rank 5: Gift+ Monthly Fees ₹500
Rank 6: Gift+ Monthly Fees ₹500
Rank 7: Gift+ Monthly Fees ₹500
Rank 8: Gift+ Monthly Fees ₹500
Rank 9: Gift + Monthly Fees ₹500
Rank 10: Gift + Monthly Fees ₹500
Rank 11 to 20: Monthly Fees ₹600
Rank 21 to 30: Monthly Fees ₹650
Rank 30 to Above: Monthly Fees ₹700
Term and condition के लिए नीचे देखे।
Term And Condition:
1. सभी बच्चो को अपने साथ पेन लाना अनिवार्य होगा इसके अलावा बच्चे कुछ न लाए।
2. इलेक्ट्रॉनिक या स्मार्ट वॉच साथ लाना मना है।
3. Exam देते समय मोबाइल नही होना चाहिए।
4. ऊपर दी गई रैंक में आपका जो भी स्थान आता है उसी आधार पर आपको प्राइज मनी मिलेगी।
5. प्राइज मनी के बगल में जो मंथली फीस लिखी है, अगर मंथली फीस आपकी रैंक के आधार पर 600 आई तो , अगर आप कोचिंग रुद्र अकादमी में प्रवेश लेते है तो आपकी मंथली फीस 600 ही मान्य होगी। ये पूरे साल यही रहेगी। यह फीस केवल हिंदी मीडियम के बच्चो पर लागू होगी।
अगर कोई बच्चा इंग्लिश मीडियम का है जो भी रैंक आती है उस आधार पर उसको ₹100 एक्स्ट्रा पे करने होगे ऊपर दिया हुआ चार्ट हिंदी मीडियम का है।
और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।
8960481384
Comments