फेंगशुई से मालामाल होगी दुकान

दुकान

कारोबार की सफलता कई कारणों पर निर्भर करती है जिनमें से वास्तु भी महत्वपूर्ण है। फेंगशुई के कुछ सिद्धांतों का पालन करने से न सिर्फ कारोबार में सफलता मिलती है अपितु यश व मान-सम्मान भी मिलता है।

व्यवसाय में सफल होने के लिए फेंगसुई के इन सिद्धांतों का पालन करें-

1. दुकान का दरवाजा बड़ा होना चाहिए और वह किसी संकरे गलियारे में नहीं खुलना चाहिए।
2. दरवाजे के आगे कोई स्तम्भ, बिजली का खम्भा, वृक्ष, खंडहर, सीढियां, किसी भवन या दुकान का धारदार कोना नहीं होना चाहिए।
3 यदि आपकी दुकान किसी तिराहे या चौराहे पर हो तो यह अच्छा है। दुकान के बाहर एक दर्पण अवश्य लगाएं।
4. दुकान का कैश काउंटर दरवाजे के साथ लगता हुआ और उसके समानांतर नहीं होना चाहिए।
5. दुकान के कैश काउंटर के उपर लटकती बीम नहीं होनी चाहिए।
6. दुकान के अंदर दीवारों का रंग फेंगशुई के अनुरूप हो। 

पढते रहे....
वास्तु गुरु शैलेश

Comments