यह पांच चीजें घर में होने से नहीं होती है धन की कमी

मां लक्ष्मी

Vastu Tips For Home: हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहे. जिसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करता है. लेकिन कई बार लाख प्रयासों के बाद भी जब सफलता नहीं मिलती तो उसे भाग्य का दोष समझा जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाए बताये जाते हैं जिन्हें अपनाने से भाग्य प्रबल होता है. जिससे किए गये प्रयासों का उचित फल प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है. यहां आप जानेंगे वास्तु शास्त्र में सुख और समृद्धि के लिए कौन सी 5 चीजों को घर में रखने की दी जाती है सलाह.

वास्तु शास्त्र अनुसार उत्तर दिशा धन के देवता की मानी जाती है. इसलिए आप घर में इस दिशा में कुबेर देवता की प्रतिमा जरूर लगाएं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर की तिजोरी का मुंह भी इसी दिशा में खुलता हो. मान्यता है ऐसा करने से घर-परिवार में कभी धन की कमी नहीं होती है. इसके अलावा धन-दौलत में बढ़ोतरी के लिए घर की पूर्व-उत्तर दिशा में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा अवश्य रखें. साथ ही रोजाना सुबह और शाम यहां दीपक जरूर जलाएं और माता लक्ष्मी और गणेश जी की आरती भी उतारें. मान्यता है ऐसा करने से पैसों की तंगी का कभी सामना नहीं करना पड़ता.

संबंधित खबरें
घर में हमेशा धन-धान्य बना रहे इसके लिए कांच के एक बड़े से कटोरे में चांदी के सिक्के डालकर रखें. मान्यता है ऐसा करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. वास्तु अनुसार घर की उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखने से धन का भंडार कभी खाली नहीं होता. घर में सुख सुविधाएं बनी रहे इसके लिए आंवला और तुलसी का पौधा घर में जरूर लगाएं. ऐसा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है. 

घर में धातु का कछुआ रखना भी शुभ माना जाता है. आप चांदी, पीतल या कांसे की धातु से बना कछुआ घर में रख सकते हैं. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं. घर में चांदी का हाथी रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. इससे व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलने की मान्यता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि gurujishailesh.blogspot.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Comments