कुछ लोग कन्या को पढ़ाने के चक्कर में शादी की उम्र में शादी नही कर पाते या कुछ को तो योग्य वर नही मिल पाता या जिनको मिलता है तो काफी समय बीत जाता है। 

ज्यादा उम्र तक शादी ना हो पाना कई बार डिप्रेशन का शिकार भी बनाता है। हालांकि समाज अब change हो रहा है शादी अब जरूरी अंग नहीं रहा लेकिन जो लोग विवाह करना चाहते हैं लेकिन योग अंक साथ नहीं दे रहे हैं, रूकावटें आ रही हैं उनके लिए कुछ उपाय आपके सामने दिए जा रहे और अंतिम वाला टोटका आपको अवश्य सफल बनाएगा।
 
 
1. विवाह के लायक युवक व यु‍वतियां शीघ्र विवाह के लिए हर गुरुवार नहाने के जल में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नानकर सकते है। खाने में केसर का प्रयोग करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती है। 



2. यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम ब्रह्पतिवार से शुरू करें। इस प्रयोग में गुरुवार की शाम को पांच तरह की मिठाई, हरी ईलायची का जोडा और शुद्ध घी के दिए के साथ केले के वृ्क्ष में जल चढ़ाना चाहिए। यह प्रयोग लगातार तीन बृहस्पतिवार 
करना चाहिए . ऎसे व्यक्ति को हमेशा शरीर पर कोई भी एक पीला कपड़ा धारण करके रखना चाहिए। खासकर गुरुवार के दिन पीला रूमाल साथ मे होना ही चाहिए।

3. शीघ्र विवाह के लिए उन्हें बृहस्पतिवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोडी हल्दी मिलाकर खिलाना चाहिए। थोड़ा सा गुड व चने की भीगी दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है। 

4. विवाह की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को कभी भी वृ्द्धों का अपमान नहीं करना चाहिए। बृहस्पतिवार के दिन घर के बुजुर्ग को उपहार लाकर दीजिए चाहे कुछ भी हो खासकर पीले रंग का हो तो ज्यादा ही अच्छा रहेगा। इससे गुरु ग्रह मजबूत होगे और जल्द विवाह के योग बनेंगे। 


5. यदि आपके कन्या के विवाह में देर हो रही हो तो आपको किसी दूसरे की लड़की की शादी में अपनी क्षमता के अनुसार गुप्त दान करना चाहिए। मान्यता है कि इस प्रयोग को करने पर कन्या के शादी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और उसका शीघ्र ही शादी होता है. इस उपाय को करने के बाद किसी के सामने इसकी वार्ता नहीं करे।


6. यदि किसी लड़के की बहुत प्रयासों के बावजूद भी विवाह का योग नहीं बन पा रहा हो तो उसे प्रात:काल स्नान-ध्यान करने के बाद देवी दुर्गा के चित्र के सामने बैठकर नीचे दिये गये मंत्र का कम से कम 21 बार जाप अवश्य करना चाहिए. इस उपाय को करने पर शीघ्र ही देवी कृपा बरसती है और जल्द ही योग्य जीवनसंगिनी मिलती है.


यदि किसी लड़के की शादी में अड़चनें आ रही हों तो उसे किसी दूसरे की शादी में जाकर एक बार दूल्हे के सेहरा एक बार अपने सिर पर रखना चाहिए. इस उपाय से भी जल्द ही विवाह के योग बनते हैं. हालां​कि यदि दूल्हा या कोई दूसरा व्यक्ति बगैर आपके कहे आपके सिर पर सेहरा रख दे तो इसे शुभ माना जाता है और शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं.


ज्योतिष में हल्दी का संबंध गुरु से माना गया है, जिसके मजबूत होने पर शीघ्र ही विवाह (Marriage) के योग बनना शुरु हो जाते हैं. ऐसे में जिस लड़के या लड़की के विवाह में अड़चनें आ रही हों या फिर विलंब हो रहा हो, उसे गुरुवार के दिन पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए. इसके साथ गुरुवार के दिन एक पीले कपड़े में हल्दी की गांठ बांधकर अपनी दायीं भुजा में धारण करना चाहिए. यदि आप ऐसा न कर सकें पीले कपड़े में बंधी हल्दी की गांठ को अपने बिस्तर के नीचे रख कर सोएं. देवगुरु बृहस्पति की कृपा से शीघ्र ही विवाह का सपना पूरा होगा.


मान्यता है कि यदि कोई कुंआरी कन्या किसी लड़के की शादी के समय उसके पास खड़ी हो जाए और उसके ऊपर पड़ने वाला अक्षत यदि कन्या के उपर भी आकर गिरे तो इसे शुभ संकेत मानना चाहिए. इस उपाय को करने पर कन्या का शीघ्र ही विवाह होता है.



Comments